मोतीलाल वोरा का यादव समाज ने यादवी पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

दुर्ग। लोकसभा चुनाव में प्रचार करने दुर्ग पहुंचे कांग्रेस महासचिव प्रसाशनिक मोतीलाल वोरा का स्वागत यादव समाज के युवा नेता राकेश यादव ने यादवी पगड़ी के साथ मोर – पंख कलगी भेंट कर किया। इस दौरान उन्हे भारत वर्ष यादवी शौर्य के प्रथम प्रतिमा स्थापना के तैलचित्र भी भेंट किया गया। युवा नेता राकेश यादव ने कहा कि श्री वोरा के आशिष वचन व कांग्रेस के रीति नीति से प्रभावित होकर दुर्ग से कांग्रेस उम्मीद्वार श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर को भारी मतो से विजयी बनाने के लिए अपना नामांकन वापिस लिया है। 50 हजार के भारी मतो से हम दुर्ग लोकसभा से श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर को विजयी बना कर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। जो सुविधा आम जनता को कांग्रेस सरकार के कार्य काल मे मिला वह सुविधा भाजपा सरकार मे जनता को नहीं मिल पाया जबकि बेरोजगारी और अधिक बढीं है। इस अवसर पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन जैन ,वार्ड पार्षद प्रकाश गिते, भूतिवर्धन यादव ,उमराव यादव, कमलेश यादव, सुरज यादव सहित दुर्ग जिला यादव के सदस्य मौजूद थे।