बेकरी मालिक ने दिया विज्ञापन, हमारे यहां मुस्लिम नहीं जैन बनाते हैं खाने का सामान, हुआ गिरफ्तार-Bakery Owner Arrested over Controversial Advertisement in Chennai | nation – News in Hindi


विवादित विज्ञापन की कॉपी
चेन्नई (Chennai) की महाबलम पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए जैन बेकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि उसने मुसलमानों के खिलाफ जानबूझकर ऐसा विज्ञापन छपवाया.
क्या है पूरा मामला?
जैन बेकरी की ये दुकान चेन्नई के टी. नगर में महालक्ष्मी स्ट्रीट पर है. आरोप है कि इसने अपनी बेकरी के विज्ञापन के लिए पर्चियां छपवाई. जिसमें उसने दावा किया कि उनके यहां की बेकरी मुसलमानों द्वारा नहीं बनाए जाते हैं. विज्ञापन पर लिखा था, ‘जैनियों द्वारा बनाया गया है, कोई मुस्लिम स्टाफ ने इसे नहीं बनाया है.’
बेकरी मालिक गिरफ्तारदेखते ही दखते विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ ही देर में चेन्नई की महाबलम पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए जैन बेकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि उसने मुसलमानों के खिलाफ जानबूझकर ऐसा विज्ञापन छपवाया. जैन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी के मालिक के खिलाफ धारा 295A और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है.
विज्ञापन पर बेकरी की सफाई
बेकरी के स्टाफ ने कहा कि विज्ञापन के पीछे सांप्रदायिक दंगा फैलाने की मंशा नहीं थी. बल्कि उनकी दलील है कि ऐसा विज्ञापन इसलिए छपवाया गया क्योंकि इस बेकरी के बारे में लोग ये अफवाह फैला रहे थे कि यहां सामान न खरीदें क्योंकि यहां इसे मुस्लिम तैयार करते हैं. दुकानदार की तरफ से ये भी सफाई दी गई कि उनके पास कई लोगों ने कॉल भी किया और ये पूछा कि क्या उनके यहां कोई मुसलमान काम करता है.
ये भी पढ़ें:
प्रवासी मजदूरों को लेकर सूरत से प्रयागराज निकली ट्रेन के 20 डिब्बे पीछे छूटे
LIVE: CISF के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुंबई एयरपोर्ट पर थे तैनात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 1:27 PM IST