खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

पुर्व मुख्यमन्त्री रमन की राह चल पड़े मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल : जोगी कांग्रेस

दुर्ग / उतई – छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण विधानसभा युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा अब पुर्व मुख्यमन्त्री रमन की राह चल पड़े मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य किसानों को देने का वादा किया था, लेकिन अब जब 2500 रूपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का समय आया तो भूपेश सरकार भी रमन सरकार की राह पर चल पड़ी है | इस तरह की वादाखिलाफी को लेकर किसानों में भूपेश सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है, ऐसे ही भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के धान को 2100 रूपये समर्थन मूल्य में खरीदने का वादा किया था, और चुनाव जितने के बाद रमन सरकार ने 1400 रूपये में धान खरीदकर किसानों के साथ धोखा किया था, आज भूपेश सरकार भी वही कर रही है, भूपेश बघेल ने कहा की केंद्र द्वारा निर्धारित 1850 रूपये समर्थन मूल्य में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होगी शेष राशि देने या ना देने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जावेगी । ऐसा कहकर छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार किसानों को गुमराह कर रही है | उन्होंने कहा की कांग्रेस ने घोषणा पत्र ने शराबबंदी का वादा किया और सरकार बनने के बाद उस वक्त भी भूपेश बघेल ने ये कहा की शराब बंदी के लिए समिति गठित की गई, आज भूपेश सरकार एक वर्ष पूरा हो चूका है, लेकिन शराब बंदी को लेकर बनाई गई समिति का आज तक अता-पता नहीं है | आज फिर भूपेश सरकार इस तरह की बयान बाज़ी कर किसानों और आम जनता के साथ छल कर रही है | इस तरह के छल को देखते हुए किसानों ने रमन सरकार को हराकर भूपेश बघेल पर भरोसा जताया था |

Related Articles

Back to top button