Uncategorized

Raigarh Medical College : मंत्री ओपी चौधरी की संवेदनशील पहल, 3 साल बाद इस हॉस्पिटल में मरीजों की फिर मिलेगी ये सुविधा

रायगढ़। Raigarh Medical College’s blood separator machine वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन साल से बंद पड़ी ब्लड सेपरेटर मशीन को फिर से चालू करने के लिए संवेदनशील पहल की है। यह मशीन डेंगू और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में बेहद जरूरी है, क्योंकि यह रक्त के विभिन्न हिस्सों की जांच और प्रोसेसिंग में मदद करती है। चौधरी ने इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए जिले के कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की। उनके सक्रिय प्रयासों के बाद, अब यह मशीन पूरी तरह से कार्यशील हो गई है, जिससे ब्लड बैंक की सेवाओं की गुणवत्ता और तत्परता में सुधार होगा। इससे मरीजों को समय पर और उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

Read More : MP News: इस गांव में हैजा का कहर, एक साथ इतने ग्रामीण हुए पीड़ित, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप

Raigarh Medical College’s blood separator machine ब्लड सेपरेटर मशीन के पुनः चालू होने से मरीजों को ब्लड कंपोनेंट्स की उपलब्धता में होने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा। इसके अलावा चौधरी ने डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए ब्लड कंपोनेंट्स की पर्याप्त और त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू मरीजों की नियमित निगरानी और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर ध्यान देने के लिए भी कहा है।

Read More : Swine flu In Baikunthpur: डायरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, जिले में पीड़ित महिला की मौत से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

चौधरी ने डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में स्वच्छता अभियान और लार्वा नियंत्रण के उपायों पर विशेष ध्यान देने की बात भी की है। इससे न केवल डेंगू के प्रसार को रोका जा सकेगा, बल्कि शहर की स्वच्छता भी बनी रहेगी। इस पहल से रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button