Uncategorized

Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar Dispute : राज्यसभा में फिर कटा जमकर बवाल, जया बच्चन ने सदन में कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सभापति जगदीप धनखड़

नई दिल्लीः Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar Dispute राज्यसभा में शुक्रवार को सपा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के तीखी बहस देखने को मिली। जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। बॉडी लैंगुएज समझती हूं। एक्प्रेशन समझती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन जो है, वह ठीक नहीं है। ये स्वीकार्य नहीं है। जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति भड़क गए। राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।

Read More : CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024: प्रदेश में एक साथ निकाय व पंचायत चुनाव के मामले पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए की ये बातें

Jaya Bachchan-Jagdeep Dhankar Dispute दरअसल, जब राज्यसभा में जया बच्चन के बोलने की बारी तो आई सभापति ने उनका नाम पुकारा। इस पर जया बच्चन ने कहा, “मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं और एक्सप्रेशन (भाव) समझती हूं। मुझे माफ कीजिएगा सर, लेकिन आपका जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है। हम सहकर्मी हैं, भले ही आप चेयर पर क्यों नहीं बैठे हों।” इस पर सभापति ने कहा, “ये धारणा नहीं रखें कि सिर्फ आपकी ही प्रतिष्ठा है। एक वरिष्ठ संसद सदस्य के रूप में आपके पास सभापति की प्रतिष्ठा को कम करने का लाइसेंस नहीं है।”

Read More : Raigarh Medical College : मंत्री ओपी चौधरी की संवेदनशील पहल, 3 साल बाद इस हॉस्पिटल में मरीजों की फिर मिलेगी ये सुविधा 

ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा: जगदीप धनखड़

सभापति ने कहा, “भले की आप कोई भी हों, भले ही आप सेलिब्रिटी ही क्यों न हो। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरी टोन, मेरी लैंग्वेज और मेरे टेंपर की बात हो रही है। मैं किसी के इशारे पर काम नहीं करता हूं।” इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि विपक्ष ने आरोप लगाया कि सभापति ने जया बच्चन के साथ दुर्व्यवहार किया है। इस बात से नाराज होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर लिया। सभापति ने इस पर कहा कि मैं जानता हूं कि विपक्ष सिर्फ सदन को अस्थिर करना चाहता है।

Read More : Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर पर पर होगी पैसों की बारिश, मोहन सरकार देगी एक करोड़ रुपए 

सभापति को मांगनी होगी माफी: जया बच्चन

सदन से बाहर आने पर जया बच्चन ने मीडिया से कहा, “मैंने सभापति के टोन को लेकर आपत्ति जताई। हम स्कूल जाने वाले बच्चे नहीं हैं। हममें से कुछ वरिष्ठ नागरिक हैं। मैं उनके बोलने के लहजे से परेशान थी और खासकर जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने माइक बंद कर दिया। आप यह कैसे कर सकते हैं? आपको विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए।” जया बच्चन ने आगे कहा, “मेरा मतलब है कि हर बार असंसदीय शब्दों का प्रयोग करना, जो मैं यहां सबके सामने नहीं कहना चाहती। तुम उपद्रवी हो, ‘बुद्धिहीन’ हो, ये कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रिटी हो सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं उनसे परवाह करने के लिए नहीं कह रही हूं। मैं कह रही हूं कि मैं संसद की सदस्य हूं। यह मेरा पांचवां कार्यकाल है। मैं जानती हूं कि मैं क्या कह रही हूं। आजकल संसद में जिस तरह से बातें कही जा रही हैं, पहले कभी किसी ने नहीं बोलीं। मुझे माफी चाहिए।”

दिल्ली : संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सपा की सासंद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए…

जया बच्चन ने कहा- मैं एक कलाकार हूं. बॉडी लैंगुएज समझती हूं. एक्प्रेशन समझती हूं…

उन्होंने कहा कि मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन जो है, वह ठीक नहीं है.… pic.twitter.com/PCKfwcu3yr

— IBC24 News (@IBC24News) August 9, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button