Uncategorized

Elephant Attack in Korba: कोरबा में लोनर हाथी हुआ आदमखोर.. 3 महिलाओं को कुचलकर उतारा मौत के घाट.. घुस आया था रहवास इलाके में

Elephant Attack in Korba 3 killed: कोरबा। जिले में हाथियों के गतिविधि की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी। हाथियों का दल जांजगीर जिले से कोरबा के खदान इलाके में दाखिल हुए थे। हालांकि बाद म पुष्टि हुई कि लोनर हाथी था। भटका हुआ यह हाथी गेवरा खदान से लगे भिलाई बाजार से होते हुए नरई बोध, गेवरा बस्ती से होकर खोडरी पहुंचा था।

General Manager Marketing Vacancy : इस भारतीय बोर्ड ने निकाली जनरल मैनेजर पद के लिए वैकेंसी.. सालाना मिलेंगे 3 से 4 करोड़ रुपये.. जानें शैक्षणिक योग्यता

Elephant Attack in Korba 3 killed: यह हाथी लगभग दिनभर हाथी खोडरी ग्राम के वृंदावन में डेरा जमाये हुए था। वही अंधेरा होने के बाद वह बाहर आया और पाली की तरफ बढ़ गया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों का सामना उस हाथी से हो गई। इनमे दो महिलायें थी जिसे हाथी मौके पर ही कुचल दिया। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। ख़बरों के मुताबिक़ हाथी ने सुबह भी एक महिला को अपना शिकार बनाया था। इस तरह एक ही दिन में कोरबा जिले में हाथी के हमले से तीन-तीन लोगों ने जान गंवा दी। इस घटना के बाद कटघोरा वनमंडल के अफसर और कर्मचारियों के साथ क्षेत्र की पुलिस भी सक्रिय हो गई हैं। वह लगातार हाथी की गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं। रहवासीलाके में लोनर हाथी के चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

.

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button