छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्यूसीएफआई ने फेरो स्क्रैप निगमभिलाई इकाई को 5-एस प्रमाणपत्र से किया सम्मानित

 

भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, भिलाई चैप्टर द्वारा फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई के 5-एस प्रमाणन हेतु प्रारम्भिक ऑडिट व मार्गदर्शन किया गया। जिसके फलस्वरूप फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई ने 5-एस प्रणाली के विभिन्न मापदंडों को पूर्ण करने में सफल हुआ। क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के सचिव एवं क्यूसीएफआई के निदेशक जी पी सिंह के नेतृत्व में भिलाई चैप्टर टीम ने एफएसएनएल के विभिन्न कार्यस्थलों का समय-समय पर निरीक्षण किया तथा इस हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन तैयार करने में मदद की। एफएसएनएल ने भिलाई चैप्टर के मार्गदर्शन में 5-एस हेतु विभिन्न कार्यों को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया।

एफएसएनएल की इस तैयारी को क्यूसीएफआई के हैदराबाद हेडक्वाटर से पधारे लीड ऑडिटर एवं संयुक्त निदेशक श्री व्ही के बी दास ने फाइनल ऑडिट में खरा उतरने पर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई को वर्कप्लेस मैनेजमेंट के तहत 5-एस प्रमाणपत्र देने की अनुशंसा की।

फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई के सभागार में एक भव्य समारोह में क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के सचिव एवं क्यूसीएफआई के निदेशकजी पी सिंह तथा संयुक्त निदेशक एवं लीड ऑडिटर व्ही के बी दास द्वारा फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई को 5-एस प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि 5-एस वर्कप्लेस मैनेजमेंट सिस्टम एक जापानी पद्धति है। जिसके तहत कार्यस्थल को सुव्यवस्थित, सुसज्जित व सुरक्षित रखा जाता है। 5-एस प्रबंधन को, टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट तथा सुरक्षा प्रबंधन के लिए गेट-वे माना गया है। इससे जहाँ बेहतर व सुरक्षित कार्यस्थल प्राप्त होगा वहीं इन्वेंटरी कंट्रोल व कार्मिक मनोबल में वृद्धि करेगा।

एफएसएनएल भिलाई इकाई में 5-एस वर्कप्लेस मैनेजमेंट के कार्यान्वयन के तहत इसे तीन जोन में बाँटा गया। जिसके मार्गदर्शक हैं इकाई प्रमुख  सुबिकास बिस्वास तथा को-ऑर्डिनेटर हैं डी डी नवरंगे, सहायक प्रबंधक (विद्युत एवं अनुरक्षण)। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जोन में 5-एस के समग्र क्रियान्वयन हेतु जोन लीडर बनाए गए जो इस प्रकार हैं जोन-1 ऑफिस एरिया के जोन लीडर बी व्ही रमेश कुमार, प्रबंधक प्रचालन, जोन-2 वर्कशॉप के जोन लीडर अभिनय कुमार, कार्यपालक (अनुरक्षण) एवं जोन-3 (स्टोर) के जोन लीडर Ÿसंजय वर्मा, उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तथा एस जी सुब्रमनियम, कनिष्ठ प्रबंधक (स्टोर) हैं। 5-एस क्रियान्वयन में इन जोन लीडर्स व इनकी टीम ने बेहतर काम कर दिखाया। इसके अतिरिक्त क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के फैकल्टी श्री व्ही के चौधरी के सतत् मार्गदर्शन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निरंतर योगदान के फलस्वरूप यह प्रमाणपत्र हासिल किया जा सका।

Related Articles

Back to top button