Uncategorized
Today News and LIVE Update 08 August: ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई’, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से कहा अलविदा
नई दिल्ली: Vinesh Phogat retires from wrestling भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।”
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024