Uncategorized

Priyanka Gandhi Tweet on Vinesh Phogat: ‘आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया’, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़ाया विनेश का हौसला

नई दिल्ली: Priyanka Gandhi Tweet on Vinesh Phogat आज देश के 140 करोड़ जनता का दिल टूट गया। पेरिस ओलंपिक में आज भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो गई। बताया जा रहा है कि उनका वजह ज्यादा होने के चलते उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। जानकारी के अनुसार, विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। जिसके चलते इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है। अब विनेश फोगाट फानइल मैच नहीं खेल पाएगी। इसी के साथ भारत के कुश्ती में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है।

Read Mor: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत आज, इस विधि से करें शिव-पार्वती पूजा, जानें शुभ मुहूर्त…

Priyanka Gandhi Tweet on Vinesh Phogat विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद पूरा देश दुखी हो गया है। डिसक्वालीफाई होने के बाद कांग्रसे के महासचिव प्रियंका गांधी ने एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरी प्यारी बहन..मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है। आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं। आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं।’

Read More: CBI Raid in Chhattisgarh: प्रदेश के कई शहरों में CBI की रेड, CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले की कर रही जांच

‘आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं वो आसान नहीं था। आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है। इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे। मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज्यादा मजबूत तरीके से वापसी करेंगी।’ ढेर सारा प्यार।

प्यारी बहन @Phogat_Vinesh,

मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है। आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं। आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए,…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2024

Read More: Vinesh Phogat’s Disqulaified: विनेश फोगाट मामले पर PM मोदी ने  IOA अध्यक्ष पीटी उषा से मांगी जानकारी, ट्वीट कर कही ये बात 

पीएम मोदी ने जताया भरोसा

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस लौटें। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’

Vinesh, you are a champion among champions! You are India’s pride and an inspiration for each and every Indian.

Today’s setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.

At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024

बता दें मंगलवार को महिला कुश्ती के 50 किलो भारवर्ग में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली विनेश ने यहां राउंड ऑफ 16, क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैचों में जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वह ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं लेकिन फाइनल मैच के दिन उनका वजन तय सीमा से करीब 100 ग्राम अधिक निकला, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वॉलीफाई कर दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button