Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमला, बॉर्डर की ओर रवाना सैकड़ों लोग
नई दिल्ली: Bangladesh Violence बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब यहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की परेशानियां बढ़ गई है। हालत इस कदर हो गया है कि अब हिंदू बांग्लादेश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और अब सभी हिंदू भारतीय सीमा पर पहुंच गए हैं। लेकिन बार्डर सील होने की वजह से वह पार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अन्य जिलों में भी सक्षम हिंदू परिवार देश छोड़ने की तैयारी में हैं।
27 जिलों में हिंदू आबादी को बनाया निशाना
Bangladesh Violence आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता का माहौल खत्म नहीं हुआ है। राजधानी ढाका समेत पूरे बांग्लादेश में हमले, तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की खबरें मिल रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद हिंदुओं के सैकड़ों घरों, दुकानों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। बांग्लादेश के 64 में से 27 जिलों में हिंदू आबादी की संपत्तियों और मंदिरों को निशाना बनाया गया है।
हमले के दौरान घर से भागकर जान बचाने वाले लोगों को कहना है कि हम घर नहीं जा पा रहा हैं, क्योंकि दंगाई कभी भी पहुंच सकते हैं। हमारे इलाके में यह हालत है कि अपना व्यवसाय या घर बचाने के लिए लोग खुद ही उसमें आग लगाकर वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। ताकि दंगाई उनके घर तक नहीं पहुंचें। क्योंकि यदि वे घर तक पहुंच गए तो उनके परिवार व महिलाओं को बचाना मुश्किल हो सकता है।