Uncategorized

Bangladesh Protests: बांग्लादेश छोड़कर अब कहां जाएंगी शेख हसीना? पीएम पद के इस्तीफा के बाद आर्मी ने किया कब्जा

नई दिल्ली: Bangladesh Protests बंग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरक्षण को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन रविवार को सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया। जिसके बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ दिया और अब भारत आ गई है। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस में शेख हसीना ने एनएसए चीफ अजीत डोभाल से मुलाकात की। शेख हसीना अभी हिंडन एयरफोर्स के सेफ हाउस में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि शेख हसीना लंदन जा सकती है। फिलहाल ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

Read More: इन पांच राशि वालों को आज मिलने वाला है 3 गुना लाभ, खु​लेगा किस्मत ​का पिटारा, बढ़ेगा यश… 

संसद में आज विदेश मंत्री दे सकते हैं बयान

Bangladesh Protests वहीं बंग्लादेश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस मामले को लेकर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संसद में बयान दे सकते हैं। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA चीफ अजित डोभाल भी मौजूद रहे। बैठक के बाद पड़ोसी देश में बांग्लादेश बॉडेर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Read More: T20 World Cup Bangladesh: बांग्लादेश से छीन जाएगी टी-20 विश्वकप की मेजबानी!.. तख्तापलट और हिंसा के बीच ICC ले सकता हैं बड़ा फैसला..

लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

आपको बता दें कि बंग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ कई सप्ताह से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। विरोध प्रदर्शनों के बाद देशव्यापी अशांति फैल गई थी। वहीं शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सेना प्रमुख ने कमान संभाल ली है। सेना प्रमुख ने कहा है कि हम सरकार चलाएंगे। दरअसल, बांग्‍लादेश में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा था। सेना अध्यक्ष जमान ने कहा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप थोड़ा धैर्य रखें, हमें कुछ समय दें और हम सब मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे। हिंसा के रास्ते पर वापस न जाएं। शांतिपूर्ण तरीके अपनाएं।’

Read More: Ethiopia Landslides Update: इथियोपिया में भूस्खलन से मचा कोहराम, 13 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग रेस्क्यू 

बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन में मारे गए 300 लोग

सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद देशव्यापी अशांति फैल गई थी। इसके बाद हसीना ने इस्तीफा दे दिया। सरकार द्वारा प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई में 300 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button