Uncategorized

Bangladesh Sansad Bhavan Video: सुरक्षाबलों ने संसद भवन से उखाड़ फेंकी शेख हसीना की तस्वीर, राष्ट्रपिता की मूर्ति पर भी किया हमला, देखें वीडियो

Bangladesh Sansad Bhavan Video: नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं आज ही दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक आवास बंग भवन को भी छोड़ दिया है। सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। वहीं, प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबलों द्वारा शेख हसीना की तस्वीर को हिंसक तरीके से हटाया जा रहा है।

Read More : Sheikh Hasina reached India : प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंची शेख हसीना, इस राज्य में ले सकती है शरण 

सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो संसद भवन का है, जहां शेख हसीना की तस्वीर को बांग्लादेशी सुरक्षा बलों द्वारा हिंसक तरीके से हटाया जा रहा है। शेख हसीना के प्रति प्रदर्शनकारियों के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर भी हमला कर दिया है।

Read More : Bangladesh PM House Live: शेख हसीना के भागते ही ढाका पैलेस पर उपद्रवियों का कब्जा.. उड़ा रहे हैं चिकन और बिरयानी की दावत, देखें Live Video..

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि शेख हसीना देश छोड़ने से पहले विदाई स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थीं। हांलांकि, स्थिति ऐसी बनी कि भाषण की तैयारियों के बीच ही उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा। रिपोर्ट में लिखा गया, कि ‘स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें स्पीच रिकॉर्ड करने का अवसर ही नहीं मिला और अचानक देश छोड़ना पड़ा।

Sheikh Hasina portrait violently being removed by Bangladeshi security forces. pic.twitter.com/vN1ejMtTDc

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2024

Read More : CM Mamata Banerjee Statement: ‘दो देशों के बीच…’, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील 

बता दें कि बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button