छत्तीसगढ़

सफलता की कहानी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना डाॅक्टरों का दल पहुंच रहा है मरीजों के घरों तक जिले में अब तक 6 हजार 54 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
डाॅक्टरों का दल पहुंच रहा है मरीजों के घरों तक
जिले में अब तक 6 हजार 54 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छोटे-मोटे बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को अब जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ रहा है, बल्कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत डाॅक्टरों का दल लोगों के घरों के चैखट तक पहुंचकर उन्हे मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ दे रहे है। इसी क्रम में मुंगेली जिले में इस योजना के अंतर्गत अब तक 6 हजार 54 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विगत 2 अक्टूबर को जिले में इस योजना का शुभारंभ हुआ है। इस योजना के तहत मुंगेली जिले के सभी तीनों विकासखण्डों को दायरे में लाया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डाॅक्टरों का दल प्रति सप्ताह चिन्हांकित गांवों में दवाई लेकर पहुंचते है और आत्मीयता पूर्वक स्थानीय लोगों की बोली भाषा में बातचीत करते हुए उनका इलाज करते है। जिसकी ग्रामीणों द्वारा मुक्त कण्ठ से सराहना की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छोटे-मोटे बीमारियों के इलाज के लिए ग्रामीणों को दुरूस्थ स्थित स्वास्थ्य केंद्र तक जाना न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत चिन्हांकित हाट बाजारों में डाॅक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट सहित पूरी टीम बैठती है। उनके छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्यायें जैसे मौसमी बुखार, दर्द, मलेरिया, उल्टी-दस्त, निमोनिया, कमजोरी, रक्तचाप, मधुमेह, त्वचा रोग आदि बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जाता है और स्वस्थ रहने के उपाय भी बताये जाते है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button