Uncategorized

कचरा फेकने पर हनुमान मंदिर के पुजारी से वसूले 12 सौ रूपये जुर्माना

भिलाई। मंदिर से निकलने वाले पूजा अवशिष्ट को बेतरतीब रुप से फेंकने के विरुद्ध सेक्टर-09 हनुमान मंदिर के पुजारियों पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग एवं नगर निगम भिलाई के जोन 05 स्वास्थ्य अमला ने दबिश देकर कचरा फैलाने के विरुद्ध 1200 रुपये का अर्थदण्ड वसूलकर उन्हे मंदिर से निकलने वाले अवशिष्ट को जैविक खाद के रुप में परिवर्तित करने के लिए गड्ढा बनाकर खाद बनाने की सलाह दी है।

नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी के निर्देशानुसार आज जोन 05 के स्वास्थ्य अमला एवं नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने टाउनशीप क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का जांचकर मंदिर से निकलने वाले फुलमाला, नारियल के छिलके, झिल्ली, पन्नी, प्लास्टिक आदि की सहीं निपटान की व्यवस्था जानने मौका मुआयना किया। जांच दल के सदस्यों ने सेक्टर-09 मंदिर एवं मानव आश्रम में पहुंचने पर पाया कि मंदिर से निकले पुजा सामग्री के अपशिष्ट को बेतरतीब ?ंग से इधर-उधर फेंके हुए हैं जिसपर जांच टीम के सदस्य नगर सेवा विभाग सहायक महाप्रबंधक के0के0 यादव, बी0के0 भाण्डेकर, नगर निगम जोन 05 के सहायक अभियंता रवि सिन्हा, उप अभियंता प्रिया खैरवार, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक यशवंत चतुर्वेदी, डी0के0 मिश्रा ने मंदिर के पुजारियों को बुलाकर कचरा फैलाने के विरुद्ध 1200 रुपये का अर्थदण्ड लगाया। टीम के सदस्यों ने मंदिर के पुजारियों को इस बात की ताकिद दी कि मंदिर से निकलने वाले पुजा के अवशिष्ट को मंदिर परिसर में एक गडढा का निर्माण कर उसमें डालकर उसे जैविक खाद के रुप में परिवर्तित करें जिस खाद का उपयोग मंदिर के आसपास लगाये गये फुल पौधों में करें।

Related Articles

Back to top button