Uncategorized

Love & Land Jihad Law: हिन्दू-मुस्लिम दोनों को लेनी होगी जमीन खरीदी-बिक्री से पहले सरकार की इजाजत.. CM ने बताया, लायें जा रहे दो नए कानून..

Assam New Love & Land Jihad Law: गुवाहाटी: मदरसे, बाल विवाह उन्मूलन जैसे मुद्दों के साथ आगे बाद रहे असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नया ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में लव और लैंड जिहाद को रोकने के लिए दो नए क़ानून लाने की बात कही हैं। इसके साथ ही सीएम ने राज्य में आदिवासियों की संख्या बानी रहने इस दिशा में भी प्रयास किये जाने का दावा किया है।

Read More: Paris olympics 2024: हॉकी में मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम पदक की दौड़ से बाहर, भारत के जीत की उम्मीदें बढ़ीं

Himanta Biswa Sarma Latest Tweet

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद को रोकने के लिए दो क़ानून ला रही है। पहला कि अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति ख़रीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति ख़रीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी। दूसरा लव जिहाद करने वालों को उम्रक़ैद की सजा दी जाएगी।

Read Also: Singrauli Food Poisoning: मां और दो बच्चे की मौत.. CMHO का दावा, फूड प्वाइजनिंग की वजह से गई जान, जांच शुरू

Assam New Love & Land Jihad Law: इसके आलावा सीएम ने दो और ट्वीट किये हैं जिसमें उन्होंने राज्य के आदिवासियों का जिक्र करते हुए कहा हैं कि, असम में एक नया कानून आएगा जिससे राज्य में “Tribal Belt and Block” स्थापित होगा। इस नीति के अंतर्गत छोटे-छोटे गाँवों में आदिवासी समुदाय के लोगों की जनसंख्या पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी, और वहां गैर-आदिवासी लोग ज़मीन ख़रीदने में असमर्थ होंगे।

अपनों पर भी निशाना

खुद के विरोध का जिक्र करते हुए भी मुख्यमंत्री सरमा ने निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, असम में हमारे कुछ साथी कांग्रेस के पक्ष में बोल रहे थे। हमें इसका अभिनंदन करना चाहिए। संघ सिर्फ़ भाजपा के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करता है। यदि ऐसे कुछ स्वयंसेवक कांग्रेस या वामपंथियों के साथ जुड़ेंगे, तो शायद कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति त्यागकर गो सेवा की नीति अपनायेंगी।

असम में एक नया कानून आएगा जिससे राज्य में “Tribal Belt and Block” स्थापित होगा।

इस नीति के अंतर्गत छोटे-छोटे गाँवों में आदिवासी समुदाय के लोगों की जनसंख्या पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी, और वहां गैर-आदिवासी लोग ज़मीन ख़रीदने में असमर्थ होंगे। #AssamBJPExecutive pic.twitter.com/moxZ9fag7A

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 4, 2024

असम में हमारे कुछ साथी कांग्रेस के पक्ष में बोल रहे थे। हमें इसका अभिनंदन करना चाहिए। संघ सिर्फ़ भाजपा के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करता है। यदि ऐसे कुछ स्वयंसेवक कांग्रेस या वामपंथियों के साथ जुड़ेंगे, तो शायद कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति त्यागकर गो सेवा की नीति अपनायेंगी। pic.twitter.com/7NmVr2P8AU

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 4, 2024

असम सरकार Land Jihad और Love Jihad को रोकने के लिए दो क़ानून ला रही है।

1️⃣ अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति ख़रीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति ख़रीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी।

2️⃣ लव जिहाद करने वालों को उम्रक़ैद की सजा दी जाएगी।… pic.twitter.com/NzVtwljHp7

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 4, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button