Best Emerging State Award: ऑर्गन डोनेशन में MP को मिला ‘बेस्ट इमर्जिंग स्टेट’ का खिताब, इस जिले में हुए सबसे ज्यादा अंगदान…
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/08/satto-pdtWVa-780x470.jpeg)
Best Emerging State Award Indore: इंदौर। मध्यप्रदेश को ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर ‘बेस्ट इमर्जिंग स्टेट’ का अवार्ड मिला। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में आयोजित 14वें भारतीय अंगदान दिवस समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं मध्य प्रदेश का मान बढ़ाने वाले इंदौर जिले का इसमें 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अंगदान में ‘बेस्ट इमर्जिंग स्टेट’ अवार्ड दिलवाया।
बता दें कि इंदौर को ये अवार्ड रात में भी पोस्टमार्टम होना, एयरपोर्ट पर अंगों की स्क्रीनिंग अब नहीं होना, 200 किलोमीटर दूर भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाना, नाबालिग के लिवर दान के मामले में अच्छा काम करना, हर वर्ष अंगदान की संख्या बढ़ाना और प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अच्छा काम करने को लेकर मिला है। वहीं यह बेस्ट इमर्जिंग का अवार्ड देश में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु और तीसरे स्थान पर कर्नाटक को प्राप्त हुआ है। इसके अलावा कार्यक्रम में उन परिवारों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने ब्रेन डेड होने पर अपने परिवार के बच्चों के अंग दान किए हैं।
Best Emerging State Award Indore: इसके अलावा नई दिल्ली में ‘इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे’ पर स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिताब प्रदान किया। इंदौर SOTTO और मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp