Uncategorized

‘ट्रेन नहीं चलेगी तो ये सरकार भी नहीं चलेगी’, कांग्रेस पदाधिकारियो नें रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दी चेतावनी

अंबिकापुर। Congress warned to the Railway Minister ट्रेन नहीं चलेगी तो ये सरकार भी नहीं चलेगी। जी हां ये चेतावनी देते हुए आज सरगुजा कांग्रेस कमेटी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है। साथ ही केंद्र सरकार पर ये आरोप भी लगाया है कि सरकार ट्रेनों के संचालन करने में सफल नहीं हो रही है और इसका निजीकरण करने की तैयारी सरकार कर रही है। ऐसा ही विरोध आज छत्तीसगढ़ में जगदलपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेस द्वारा किया गया है।

दरअसल प्रदेश से होकर गुजरने वाली 72 यात्री ट्रेनों को अगले सप्ताह से प्रभावित किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि मेंटेनेंस के नाम पर सरकार यात्रियों को परेशान कर रही है। जबकि मालगाड़ी का परिचालन लगातार हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने त्योहारी सीजन में ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित करने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती है और अगर सरकार ट्रेनों का परिचालन नहीं कर पा रही तो उसे सरकार चलाने का भी हक़ नहीं है। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर इसे लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौपा और ट्रेनों के परिचालन की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

read more: छग पुलिस के DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल बढ़ा, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र ने दी मंजूरी

जगदलपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Congress warned to the Railway Minister छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द होने से रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। खासतौर पर त्यौहारी सीजन में अपने घर जाने वाले लोगों के लिए इस खबर ने परेशानियां बढ़ा दी। वहीं ट्रेनों को रद्द किए जाने का विरोध कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दिया है। शनिवार को जगदलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रद्द किए जाने का विरोध करते हुए रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रेन रद्द होने से आम यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। वहीं त्योहार के दौरान अपने अपने घर जाने की चाहत रखने वाले लोगों के अरमानों पर पानी फेरने का काम रेलवे ने किया है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने ट्रेन रद्द होने का जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार को बताया है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ट्रेनों को रद्द कर रही है।

read more: Ayushman Card Download : घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड, यहां देखें पूरी प्र​क्रिया

गौरतलब है कि रेलवे ने छत्तीसगढ़ और नागपुर रूट की एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडिय़ों को 4 से 19 अगस्त तक रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस वजह से यात्री ट्रेनें रद्द की गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button