छत्तीसगढ़

संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया

*संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया ।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट : 02 अगस्त, 2024
रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 02 अगस्त’2024 को रायपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 02 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के द्वारा सम्मानित किया गया ।

रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-II/ तिल्दा श्री आदित्य कुमार दास ने दिनांक 27 जून ’ 2024 को समपार संख्या 395 (कि.मी.-786/31-33) में गेटकीपर की ड्यूटी के दौरान अप लाईन में जा रही एक लॉन्ग हौल ट्रेन में हॉट एक्सल की घटना को देखा और एक संभावित दुर्घटना का कारण भी बन सकता था । उन्होने त्वरित कार्यवाई करते हुए इसकी सूचना वहाँ कार्यरत स्टेशन मास्टर / तिल्दा को दी गयी और गाड़ी को तिल्दा स्टेशन पर कंट्रोल कर के आवश्यक सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया । श्री आदित्य कुमार दास, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-II की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

इसी प्रकार श्री दीनबंधु, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV/बालोद ने दिनांक 21जून, 2024 को समपार संख्या डी डी-39 (कि.मी.-910/7-8) में गेटकीपर की ड्यूटी के दौरान लाटाबोर से गुंडरदेही जा रही एक ट्रेन क्रमांक DBC-.243 में हॉट एक्सल की घटना को देखा, जो कि एक संभावित दुर्घटना का कारण बन सकता था, उन्होने त्वरित कार्यवाई करते हुए इसकी सूचना वहाँ कार्यरत स्टेशन मास्टर / लाटाबोर को देकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाया । श्री दीनबंधु, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV/बालोद की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button