*यात्रियों को हर संभव सहायता पहुँचाने प्रतिबद्ध है मंडल रेल प्रशासन
*यात्रियों को हर संभव सहायता पहुँचाने प्रतिबद्ध है मंडल रेल प्रशासन !*
*योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस के डायवर्ट होने से प्रभावित हुये यात्रियों को ब्रजराजनगर से उनके गंतव्य तक उपलब्ध कराई गई निःशुल्क बस सेवा |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 02 अगस्त 2024
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में 30 जुलाई 2024 को 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल बेपटरी हुई थी | उक्त लाइन में रिस्टोरेशन कार्य के कारण कल 01 अगस्त को 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट व्हाया ईब-झारसुगुड़ा-अंगूल-कपिलास रोड स्टेशनों के रास्ते चलाई गई | इसके फलस्वरूप नियमित मार्ग के कुछ स्टेशनों में यह गाड़ी नहीं जायेगी |
उक्त जानकारी मिलते ही वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुये नियमित मार्ग के यात्रियों की सुविधा हेतु निःशुल्क बस सर्विस के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया और ब्रजराजनगर स्टेशन में तुरंत 04 बसों की व्यवस्था की गई | ब्रजराजनगर स्टेशन में सभी 140 यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया तथा निःशुल्क बस द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया तथा रास्ते के लिए उनके खाने पीने का प्रबंध किया गया |
रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का यात्रियों द्वारा खुले मन से सराहना की गई |