Uncategorized

Paris Olympic Marriage Proposal Video Viral: ओलंपिक के बीच हुआ प्यार का इजहार, गोल्ड मेडल जीतते ही बैडमिंटन खिलाड़ी को मिली सगाई की अंगूठी

नई दिल्ली: Paris Olympic Marriage Proposal Video Viral ओलंपिक में खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक भाग लेना और गोल्ड मेडल जीतना हर किसी का सपना होता है। इस समय ओलंपिक 2024 पेरिस में हो रहा है। वैसे तो पेरिस को ‘मोहब्बत का शहर कहा जाता है और इस शहर में प्यार होना आम है। ऐसा ही नजारा ओलंपिक में देखने को मिला। जहां जहां गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग याकिओंग को उनके बॉयफ्रेंड ने मैच का बाद प्रपोज कर दिया, जिस पर जमकर तालियों की बरसात हुई। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Big Picture with RKM: फिर शिवराज का ‘आगाज’.. क्या शीर्ष नेतृत्व का विकल्प बन पाएंगे मामा? देखें शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली पर हमारा बिग पिक्चर

Paris Olympic Marriage Proposal Video Viral दरअसल शुक्रवार (02 अगस्त) को चीन की हुआंग याकिओंग ने बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में झेंग सिवेई के साथ मिलकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था। इस जीत के बाद ही हुआंग याकिओंग को उनके बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने प्रपोज कर दिया। यह देखकर स्टेडियम में तालियां बजने लगीं। कपल के समर्थकों ने हूटिंग करते हुए दोनों का उत्साह बढ़ाया। वहीं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट शादी का प्रस्ताव का ठुकरा नहीं पाईं। उन्होंने हां कर दी और सभी ने तालियां बजाकर इस जवाब का स्वागत किया।

Read More: Van Devi Pooja in Jungle: वन देवी को मनाने के लिए कर रहे थे पूजा, अचानक श्रद्धालुओं पर धड़ाम से गिरा पेड़, मची चीख पुकार

घुटनों के बल बैठकर किया प्यार का इजहार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की एथलीट हुआंग और झेंग सिवेई की टीम ने बैंडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता। दोनों ने दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन को हराया। 21-8 और 21-11 से मुकाबला जीतकर हुआंग ने गले में गोल्ड मेडल पहना। गोल्ड मेडल पहनते ही हुआंग की टीम का एक खिलाड़ी लि युचेन उसके सामने आया और कहने लगा कि मुझसे शादी करोगी।

“I’ll love you forever! Will you marry me?”
“Yes! I do!”

OMG!!! Romance at the Olympics!!!

Huang Yaqiong just had her “dream come true”, winning a badminton mixed doubles gold medalwith her teammate Zheng Siwei

Then her boyfriend Liu Yuchen proposed! pic.twitter.com/JxMIipF7ij

— Li Zexin (@XH_Lee23) August 2, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button