Uncategorized

Bihar Weather: जानलेवा साबित हो रही है बारिश, आसमानी आफत से यहां 8 लोगों ने तोड़ा दम, सीएम ने जताया दुख

पटना: 8 people died due to lightning in Bihar बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना और औरंगाबाद में तीन-तीन मौतें हुईं, जबकि नवादा और सारण में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।

Read More : Food Poisoning: शादी में दावत खाना पड़ा महंगा, देखते ही देखते थम गई इतने लोगों की सांसें, कई लोग लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से जंग 

8 people died due to lightning in Bihar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। राज्य के चार जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More : Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, होगी पैसों की बंपर बारिश

जानें कैसा है बिहार का मौसम

प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ से टर्फ लाइन गुजर रही है जिससे प्रदेश मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में बारिश के लिए चेतावनी जारी की है उनमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, पटना, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button