Uncategorized

‘6 लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ पर लगी मुहर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 8 नए हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर बनाने के फैसले को मंजूरी दी है। दी गई जानकारी के मुताबिक, इन 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं की कुल लंबाई 936 किलोमीटर होने जा रही है। वहीं, इस पूरी परियोजना की कुल लागत 50,655 करोड़ रुपये की होगी। आइए जानते हैं कि ये 8 नए कॉरिडोर देश में कहां-कहां पर बनेंगे।

read more : Big Picture with RKM: फिर शिवराज का ‘आगाज’.. क्या शीर्ष नेतृत्व का विकल्प बन पाएंगे मामा? देखें शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली पर हमारा बिग पिक्चर

इस बीच, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे अनुरोध पर सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री भारत सरकार मंत्री नितिन गडकरी जी ने ‘6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति देकर ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। रू 4,613 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर से ग्वालियर से आगरा के बीच के यात्रा समय को करीब 50% तक कम किया जाएगा जिससे निश्चित ही आवाजाही और व्यापार को एक नई ऊर्जा मिलेगी। पिछले चार वर्षों से मेरा सपना था कि हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें जो इसे नए अवसरों से जोड़े, आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से मेरा यह सपना पूर्ण हुआ है।

 

मुझे पूर्ण विश्वास है कि रु 500 करोड़ ग्वालियर के हवाईअड्डे, रु 500 करोड़ के रेलवे स्टेशन और रु 1600 करोड़ के एलिवेटेड रोड (निर्माणधीन) के साथ ही यह कॉरिडोर भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए ग्वालियर का निर्माण करेगा और शहर के विकास के लिए नए द्वार खोलेगा। मैं सम्पूर्ण ग्वालियर-चंबल अंचल के एक नागरिक की तरफ से प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, अंचल के नागरिकों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्री मंडल ने कैबिनेट में ग्वालियर को एक ऐतिहासिक सौगात दी है।

मेरे अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री श्री @NitinGadkari जी ने ‘6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति देकर ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली… pic.twitter.com/ty0r9kMpTf

— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 2, 2024

 

कहां-कहां पर बनेंगे 8 कॉरिडोर?

6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
4-लेन खड़गपुर – मोरग्राम नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर
6-लेन थराद – दीसा – मेहसाणा – अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर
4-लेन अयोध्या रिंग रोड
रायपुर-रांची नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर के बीच पत्थलगांव और गुमला  4-लेन का सेक्शन
6-लेन कानपुर रिंग रोड
4-लेन उत्तरी गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण/सुधार
8-लेन एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड़ कॉरिडोर, पुणे के पास

8 नए राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर के निम्नलिखित फायदे होंगे-: 

आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50% कम हो जाएगा।
खड़गपुर-मोरेग्राम कॉरिडोर पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए फायदेमंद होगा।
कानपुर रिंग रोड द्वारा कानपुर के आसपास राजमार्ग नेटवर्क को भीड़भाड़ से मुक्त किया जाएगा।
रायपुर-रांची कॉरिडोर के पूरा होने से झारखंड और छत्तीसगढ़ का विकास बढ़ेगा।
थराद और अहमदाबाद के बीच नया गलियारा गुजरात में हाई स्पीड रोड नेटवर्क को पूरा करने के लिए है जो निर्बाध बंदरगाह कनेक्टिविटी और कम रसद लागत में मदद करेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button