Uncategorized

कवासी लखमा ने BJP पर लगाया आरोप, कहा ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मारा और धमकाया जा रहा

रायपुर। Kawasi Lakhma accused the BJP बस्तर के कद्दावर नेता और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने विवादित बयानों से चर्चा में हैं। कवासी लखमा का कहना है कि राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा कर राहुल गांधी ने सही किया है। इसके साथ ही कवासी लखमा ने बस्तर के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मारने और धमकाने का आरोप लगाया है। लखमा ने इन सभी बातों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से संज्ञान लेने की बात कही है ।

कवासी लखमा ने कहा कांग्रेस कभी भी भाजपा के पाप में भागीदार नहीं बनेगी। पूर्व मंत्री लखमा ने कहा कि आज संसद से लेकर राम मंदिर सभी जगह पानी टपक रहा है। मतलब इनके निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।

read more: Government Scheme: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, आवेदन के लिए होनी चाहिए ये पात्रता

वहीं भाजपा पर हमला करते हुए लखमा ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल में जो पुल पुलिए बनाए थे, आज उन्ही पुल पुलियों पर सरकार चल रही है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से बस्तर में भ्रष्टाचार बढ़ गया है । लखमा का आरोप है की भाजपा के नेता जो पीडीएस दुकान का संचालन कर रहे हैं। बड़े पैमाने में चांवल, चना की चोरी कर रहे हैं। साथ ही तेंदुपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका देने में भी गड़बड़ी हो रही है ।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा कांग्रेस ने राममंदिर का निमंत्रण अस्वीकार किया था। कांग्रेस निमंत्रण अस्वीकार कर बड़ा पाप किया है। किसी कार्यक्रम में जाएं या नहीं जाए लेकिन निमंत्रण नहीं ठुकराते। वही राहुल गांधी के ED छापे पोस्ट पर CM विष्णु देव साय ने कहा जो अपराधी है उस पर कार्रवाई होकर रहेगी। ED और अन्य एजेंसियां भी कार्रवाई करेंगी। छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही है। किसी भी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

read more: Ration Card Name Add : राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े? यहां देखें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया

वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि कवासी लखमा की बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है, लेकिन उनका इस तरह के बयान निंदनीय है। कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों की हिंदू धर्म में आस्था नहीं है। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हावी था। कांग्रेस नेता खुद भ्रष्टाचार में लिप्त थे। इसलिए उन्हे अभी भी हर तरफ भ्रष्टाचार नजर आ रहा है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button