Uncategorized

Bride-Groom kissing Video: शादी के बाद घर पहुंचते ही दूल्‍हा-दुल्‍हन ने शेयर किया Kissing वीडियो, यूजर बोला- भाई इतना मत दिखाओ

नई दिल्‍ली: Bride-Groom kissing Video, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स में आपको वह सब कुछ देखने को मिल सकता है जो कि किसी के बेडरूम में होता है। सोशल मीडिया यूजर्स खूबसूरत पलों को टेक्‍स्‍ट और वीडियो के जरिये लोगों से शेयर करते हैं। आजकल रील का जमाना है। छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया के जरिये शेयर करने का प्रचलन आजकल काफी ज्‍यादा है। इस तरह के कुछ वीडियो या रील लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। ऐसा ही एक रील इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा है, इसमें एक न्‍यूली मैरिड कपल ने किस‍िंग सीन का वीडियो शेयर किया है, जिसपर लोग अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amar Sirohi (@foodie_incarnate)

दरअसल, फूडी इनकार्नेट नाम के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसे अमर सिरोही नाम का फूड वॉल्‍गर ऑपरेट करता है। उनकी शादी हुई थी, सात फेरे लेने के बाद वह पहली बार जब घर लौटे तो उन्‍होंने उस पल का रील बनाकर इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वह शेरवानी पहने हुए हैं, जबकि दुल्‍हन लाल जोड़े में है। इसी दौरान प्‍यार में डूबे दूल्‍हे राजा रोमांटिक हो गए और उन्‍होंने दुल्‍हन को किस कर लिया। उन्‍होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 10 साल के प्‍यार, संघर्ष और अप्‍स एंड डाउन्‍स के बाद हमने यह कर लिया।

read more: शादी में दूल्हे के टल्ली दोस्तों ने कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन ने किया फुल ड्रामा 

लाखों ने देखा रील

फूड वॉल्‍गर के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और उसे लाइक किया। साथ ही इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने फूड वॉल्‍गर अमर सिरोही के इस वीडियो पर अपने रिएक्‍शन भी दिए हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘भाई सोशल मीडिया पर इतना प्रेम मत दिखाओ’ एक अन्‍य शख्‍स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मैरिड कपल्‍स की जिंदगी में प्‍यार घोलने के लिए यह सबसे खूबसूरत पल होता है’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं भी एक लड़की से 10 साल से ज्‍यादा वक्‍त से प्‍यार करता हूं। उम्‍मीद है कि हमारी भी जल्‍द ही शादी हो जाएगी।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button