Uncategorized

धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में।*

*थाना सरकंडा ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡⚡⚡छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में।*
♦️ *आरोपी के कब्जे से 1 नग धारदार चाकू किया गया जप्त ।*
♦️ *आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।**नाम आरोपी*
सलमान कुरैशी पिता मोह. खलील कुरैशी उम्र 24 वर्ष पता रामायण चौक पठान मोहल्ला सरकण्डा।*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है। दिनाक 01.08.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि भूकम्प अटल आवास बहतराई में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी निरी तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में टीम मौके पर भेजा गया। मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी सलमान कुरैशी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button