छत्तीसगढ़

अवैध शराब ब्रिकी करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार

थाना तखतपुर ➤ अवैध शराब ब्रिकी करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
➤ अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते हुए 01 आरोपी तखतपुर पुलिस के गिरफत में।
➤ आरोपी के कब्जे से काले रंग के पीठूल बैग के अंदर रखा 3 नग 05 लीटर क्षमता वाली जेरिकेन मे भरा कुल 15 लीटर हाथ भठठी का बना हुआ महुआ शराब किमती 3000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BD 5976 किमती 20000 रूपये जप्त।

गिरफ्तार आरोपी-
➤ केशव वर्मा पिता स्व गुलेश राम वर्मा उम्र 25 साल साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। दिनाँक 27-05-2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गनियारी का केशव वर्मा भारी मात्रा बिक्री हेतु अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BD 5976 मे पीछे पीठू बैंग मे ग्राम गनियारी से ग्राम राजपूर के मार्ग मे निकला है जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में कर मय पेट्रोलिंग वाहन के ग्राम राजपूर तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर संदेह मोटर सायकल को रोकर रेड कार्यवाही कर 01 व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना अपना नाम केशव वर्मा पिता स्व गुलेश राम वर्मा उम्र 25 साल साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 का रहने वाले बताया तथा उसके कब्जे से एक पीठूल बैग के अंदर रखा 03 नग 05-05 लीटर की क्षमता वाली जेरिकेन मे भरा 15 लीटर महुआ शराब एवं घटना में प्रयुक्त 1 मोसा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
कार्यवाही में सउनि भुनेश राम साहू, आरक्षक अशीष वस्त्रकार, प्रदीप सोनी, चंद्र प्रकाश घृतलहरे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button