छत्तीसगढ़

बिलासपुर स्टेशन में कालजयी लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की 144 वीं जयंती संपन्न

*बिलासपुर स्टेशन में कालजयी लेखक मुंशी प्रेमचंद जी की 144 वीं जयंती संपन्न |*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 01 अगस्त 2024
राजभाषा विभाग, बिलासपुर मंडल द्वारा 31 जुलाई 2024 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर स्टेशन में सहायक कार्मिक अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी की अध्यक्षता में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 144 वीं जयंती मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य स्टेशन प्रबंधक टी.नित्यानंद एवं स्टेशन परिसर स्थि‍त कार्यालयों के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थि‍त हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मुंशी प्रेमचंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात उपस्थित कर्मचारियों द्वारा मुंशी प्रेमचंद के छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा कहानियों एवं उपन्यासों का वाचन किया गया।
सहायक कार्मिक अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधि‍कारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है । साहित्यकारों की जयंतियां मनाकर हम उनकी कृतित्व को याद करते हैं । प्रेमचंद जी की गिनती हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार के रूप में की जाती है । उनकी रचनाएं मानवीय संवेदनाओं की पराकाष्ठा है।इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच हिंदी के प्रति नई स्फूर्ति का संचार होता है । आप सभी राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें ।
अंत में आभार प्रदर्शन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Related Articles

Back to top button