Uncategorized

Wayanad Landslide Updates: बहन प्रियंका के साथ आज वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, भूस्खलन में अब तक कुल 249 लोगों की मौत, 240 लापता…

Wayanad Landslide Updates: केरल। केरल के वायनाड में हुई भीषण भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार से अब तक 249 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। सेना की 26 टुकड़ी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ के जवानों ने 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। 240 लोग अब भी लापता हैं, इनमें से 2 टूरिस्ट भी शामिल हैं। वहीं 130 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि लोगों का हाल चाल पूछने राहुल-प्रियंका आज वायनाड में जाएंगे।

Read more: इन 5 राशियों पर मेहरबान होंगे भगवान विष्‍णु, जबरदस्त होगी कमाई, सुख सुविधाओं में बन रहे वृद्धि के योग 

बता दें कि मौसम विभाग ने वायनाड समेत केरल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक, वायनाड में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भारी बारिश के बाद रातभर में तीन बार भूस्खलन हुआ था। 4 अलग-अलग जगहों पर हुए लैंडस्लाइड में सैकड़ों लोग सैलाब में बह गए। कई घर मलबे में दफन हो गए।

Read more: Jabalpur News : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन में मोहन सरकार, शहर में की गई ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई 

Wayanad Landslide Updates: वायनाड लैंडस्लाइड में 249 मौतें और 240 लोग लापता बताए गए हैं। सेना और वायुसेना ने राहत और बचाव कार्य के लिए कमर कस ली है। सोमवार रात करीब 2 बजे भूस्खलन हुआ, फिर तड़के चार बजे दोबारा भूस्खलन हुआ। सीएम पिनरई विजयन राहत और बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button