नए वार्डों में जलभराव रोकने बनेगी कार्य योजना, विकास कार्यों को मिलेगी गति
नए वार्डों में जलभराव रोकने बनेगी कार्य योजना, विकास कार्यों को मिलेगी गति।
विधायक सुशांत शुक्ला ने निगम कमिश्नर संग किया क्षेत्र का दौरा।
राजकिशोर नगर मुक्तिधाम का होगा कायाकल्प, वसंत विहार चौक में वेंडिंग जोन।
साफ-सफाई समेत मूलभूत सुविधाओं को और भी दुरूस्त किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
नगर पालिक निगम सीमा में जुड़े बेलतरा विधानसभा के नए क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने और पानी निकासी के लिए नई कार्य योजना तैयार की जाएगी। सर्वे और टोपोग्राफी के बाद विस्तृत रूप से कार्य योजना तैयार कर नाली निर्माण समेत अनेक कार्य किए जाएंगे। इसके लिए आज विधायक सुशांत शुक्ला और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने निगम के अधिकारियों के साथ नए क्षेत्रों का निरीक्षण किया। राजकिशोर नगर मुक्तिधाम का उन्नयन और सौंदर्यीकरण तथा वसंत विहार चौक के पास वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा।
सुबह 7 बजे से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने संयुक्त रूप से राजकिशोर नगर लिंगियाडीह और मोपका क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया और विकास की संभावनाओं पर चर्चा किया। इस दौरान इन क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी की समस्या पर विधायक श्री शुक्ला ने जहां जहां पानी भराव की समस्या है वहां सर्वे करने और विस्तृत कार्य योजना तैयार कर कार्य करने को लेकर विधायक ने निगम कमिश्नर से चर्चा किया,जिसके बाद निगम कमिश्नर श्री कुमार ने अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए जिसमें नाली निर्माण समेत अन्य कार्य शामिल रहेगा। इसके बाद विधायक श्री शुक्ला और निगम कमिश्नर ने राजकिशोर नगर स्थित मुक्तिधाम पहुंचे जहां के जीर्णोद्धार, उन्नयन और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। वसंत विहार चौक में नया वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा ताकि यहां लगने वाले जाम और अतिक्रमण से निजात मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा निगम में शामिल बेलतरा विधानसभा के क्षेत्र मोपका,राजकिशोर नगर और लिंगियाडीह क्षेत्र का दौरा कर विधायक सुशांत शुक्ला और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ दौरा कर आगामी विकास कार्यों के संदर्भ में योजना तैयार किए। इसके अलावा क्षेत्र के शासकीय जमीनों में किए जा रहे कब्जे को लेकर कार्रवाई के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आगामी 1 अगस्त को मोपका में होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। आज दौरे में जोन कमिश्नर श अरूण साहू,अधीक्षण अभियंता राजकुमार मिश्रा,सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा, इंजीनियर आशीष पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतनिधि उपस्थित रहें।