गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव हेतु नर्तक दलों से आवेदन आमंत्रित
गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव हेतु नर्तक दलों से आवेदन आमंत्रित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन, लोक नृत्य जैसे पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी, लोक वाद्य के कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए उनसे 18 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य आयोजित होने वाले गुरूघासीदास लोक कला महोत्सव के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां 30 नवम्बर को सायं 5 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास जिला कार्यालय मुंगेली में प्रस्तुत कर सकते है। योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपए दिये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग जिला कार्यालय में संपर्क किए जा सकते है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100