जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट प्रतियोगिता संपन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट प्रतियोगिता संपन्न
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट प्रतियोगिता का आयोजन आज विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय प्राथमिक शाला करही में किया गया। प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर कुकिंग कास्ट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूहों ने भाग लिया। जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कुकिंग कास्ट प्रतियोगिता में विकासखण्ड लोरमी के लक्ष्मी स्व सहायता समूह, सांई महिला स्व सहायता समूह अखरार, मां महामाया महिला स्व सहायता समूह नवागांव जैत, विकासखण्ड मुंगेली के मां महामाया स्व सहायता समूह करही, मां दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह गीधा, स्वर्ण जयंती स्व सहायता समूह सुरीघाट एवं विकासखण्ड पथरिया के जय मां बंजारी महिला स्व सहायता समूह मोहभट्ठा, मां वैभव लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह चोरभट्ठा ने भाग लिया। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन के विभिन्न पहलूओं के आधार पर विकासखण्ड लोरमी के मां महामाया महिला स्व सहायता समूह नवागांव जैत ने प्रथम, विकासखण्ड मुंगेली के मां महामाया स्व सहायता समूह करही ने द्वितीय एवं मां दंतेश्वरी महिला स्व सहायता समूह गीधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रा.मा.शि.मि. मुंगेली श्री अजय नाथ, जिला श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी, सहायक परियोजना समन्वयक रा.गां.शि.मि. मुंगेली श्री मोहित तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी रा.मा.शि.मि. श्री आकाश परिहार, एमआईएस प्रशासक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली श्री अशोक सोनी सहित संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100