#SarkarOnIBC24 : रमेश बैस को राज्यपाल पद से हटाने पर सियासत गरमाई, भाजपा-कांग्रेस के बीच नई लड़ाई
रायपुर : #SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ के कद्दावर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कोई उनके सक्रिय राजनीति में लौटने के कयास लगा रहा है तो कोई राज्यसभा भेजे जाने के। महाराष्ट्र के नए राज्यपाल की नियुक्ति के बाद बैस के सियासी भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल है।कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। हालांकि पार्टी ने इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
#SarkarOnIBC24 : रमेश बैस रायपुर लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी में उनके कद का फिलहाल कोई नेता नहीं है। दूसरी ओर रमेश बैस की छत्तीसगढ़ वापसी पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस एक तरफ जहां केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का आरोप लगा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी में गुटबाजी की बात कह रही है। दूसरी ओर बीजेपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।