स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में सफाई और छत की रिपेयरिंग के दिए निर्देश, ठेकेदार पर कार्रवाई की बात

मनेंद्रगढ़: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) आज शाम अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर इलाज की जानकारी भी ली। अस्पताल में मौजूद डाक्टर और स्टाफ से भी चर्चा कर जानकारी ली।
इस दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में सफाई और छत की रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक सप्ताह अंदर सभी काम पूरे होने चाहिए। बता दें कि IBC24 ने अस्पताल में पानी टपकने की खबर दिखाई थी, जिस पर एक्शन हुआ है। वहीं मंत्री जायसवाल ने 2 दिन में सफाई व्यवस्था सही नहीं करने पर टेंडर निरस्त करने के निर्देश भी दिए। बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री के इस एक्शन से अब मनेंद्रगढ़ अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने की उम्मीद जगी है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल में निरीक्षण की जानकारी सीएमएचओ और एसडीएम तक को नहीं लगी।
इसके पहले आज स्वास्थ्य मंत्री ने मनेंद्रगढ़ में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि ‘मुझे कोई कुछ बोलता है तो जवाब दे देता हूं फिर पश्चाताप करता हूं क्यो बोला? मंत्री बनने से मेरे स्वभाव में थोड़ा बदलाव आया है, मैं महसूस कर रहा हूं। काम का दवाब और प्रदेश की चिंता का असर मेरे ऊपर भी हो सकता है। हिमालय भी गर्मी से पिघलने लगते हैं। मेरा स्वभाव बदले तो आप लोग बताइए। चाहता हूं कि पहले जैसा ही रहूं। मेरे क्षेत्र में गाड़ी में हूटर नहीं बजता। मेरे लिए आप सब मंत्री है मैं आपसे हूं आप लोग मुझसे नहीं हो ।’