छत्तीसगढ़

आपसी रंजिश के चलते आरोपिगणों ने दिया घटना को अंजाम

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
🔴*छेड़छाड़ एवं हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
🔴*आपसी रंजिश के चलते आरोपिगणों ने दिया घटना को अंजाम*।

🔴*02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

🔴*आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोसा. बांस का डण्डा व ईट की जप्ति*

*नाम आरोपीगण -1.प्रकाश रजक उर्फ बिट्टू* *पिता पवन रजक उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड*
*क्रमांक 03 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)*
*2.संजू यादव पिता रामवतार यादव उम्र 22 वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि दिनांक 25.07.2024 के रात्रि मे प्रकाश रजक व संजू यादव द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के माॅ को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बाह को पकडकर छेडछाड कर प्रार्थी के पिता को ईट व डण्डे से गम्भीर चोट पहुॅचाया था जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (ips) बिलासपुर के द्वारा तत्काल आरोपीगणों को गिरफ्तार का वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं श्रीमान CSP महोदय चकरभाठा श्री निमितेश सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल टीम बनाकर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया घटनास्थल का निरीक्षण न्याय दल के उपस्थिति में किया गया घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त वस्तुएं जप्त की गई प्रकरण के आरोपी गण प्रकाश रजक व संजू यादव को कडाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये प्रकरण का आरोपी बिट्टू उर्फ प्रकाश रजक के विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक मामले हैं आरोपी गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश टाण्डेकर, सउनि चन्द्रदेव बीसी, प्र.आर. 53 अनिल साहू, प्र.आर. 1412 बलराम विश्वकर्मा, आरक्षक सतीश साहू, ज्वाला सिंह सोनी, गोवर्धन शर्मा, कमलेश यादव, सुमन चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button