Jashpur News: SDM की बड़ी कार्रवाई! CM की बैठक में नदारद रहे दो अधिकारियों को थमाया नोटिस…
Jashpur News: पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव में CM की घोषणाओं पर अमल करने कांसाबेल में एक बैठक आयोजित की गई थी। वहीं इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर ने बगीचा PHE, SDO और कांसाबेल खाद्य निरीक्षक को नोटिस जारी किया। जानकारी मुताबिक इन अधिकारियों को बैठक में नदारद रहने की वजह से नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, खाद्य निरीक्षक कांसाबेल अनूप कुजूर को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण, ‘कारण बताओं नोटिस’ जारी किए जाने के लिए निर्देशित किया गय । स्कूलों की व्यवस्था के संदर्भ में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का दस्तावेज संकलित कर शीघ्र बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया एवं शिविर आयोजित कर उपरोक्त कार्य को निर्धारित दिवस में पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। निर्धारित दिवस 1 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। उक्त कार्य के लिए हल्का पटवारी, ग्राम सचिव एवं नोडल को निर्धारित कार्य में सम्मिलित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
Jashpur News: महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी में नवजात शिशु/आंगनबाड़ी जाने वाले शिशु की दर्ज संख्या लगभग 253 परियोजना अधिकारी द्वारा बताई गई एवं महतारी बंधन योजना की समीक्षा की गई तथा जिन आंगनबाड़ी केंद्रों को डिस्मेंटल किए जाने के लिए चिन्हांकित कर प्रस्तावित करने हेतु SDO-PWD को निर्देशित किया गया।