Suzuki Spacia Gear MPV: Suzuki ने पेश की अपनी नई दमदार एमपीवी, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
नई दिल्ली : Suzuki Spacia Gear MPV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने हाल ही में अपनी एक नई एमपीवी को पेश कर दिया है। Suzuki Spacia Gear MPV में कंपनी ने 15 इंज के अलॉय व्हील के साथ ही एडीएएस सिस्टम भी दिया हुआ है। बाजार में ये नई एमपीवी रेनो ट्राइबर और किआ कैरेंस जैसी एमपीवी की सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी।
Suzuki Spacia Gear कैसी है
Suzuki Spacia Gear MPV: सुजुकी की इस नई फैमली कार में कंपनी ने गोल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ ही गोल टर्न इंडिकेटर प्रदान कराए हैं। साथ ही इसमें फॉग लाइट्स भी दिए गए हैं। यह सुजुकी स्पेसिया का रग्ड वर्जन है। साथ ही इस कार का डिजाइन सुजुकी स्पेसिया पापा बोकू किचन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।
साथ ही कार में स्किड प्लेट ट्रिम्स और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग भी दिया हुआ है। इतना ही नहीं इस एमपीवी में ADAS सिस्टम भी दिया हुआ है। वहीं सुजुकी स्पेसिया गियर में कंपनी ने ब्लैक पिलर के साथ ब्लैक रूफ भी प्रदान कराया है। वहीं इसमें ब्लैक डोर हैंडल के साथ ORVMs भी दिया गया है।
इन एक्सेसरीज से लैस है Suzuki Spacia Gear MPV
Suzuki Spacia Gear MPV: सुजुकी की इस नई एमपीवी स्पेसिया गियर में कंपनी ने एक बड़ा ग्लास स्पेस भी मुहैया कराया है जिसकी मदद से ड्राइवर को एक बढ़िया व्यू मिलता है। इसके अलावा इसमें वाटर-रेपेलेंट फैब्रिक्स भी मौजूद हैं।
Suzuki Spacia Gear MPV में मिलेगा दमदार पावरट्रेन
सुजुकी स्पेसिया गियर एमपीवी में कंपनी ने एक हाइब्रिड 660 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 80 पीएस की अधिकतम पावर पैदा करता है। साथ ही इसमें कंपनी ने 2WD और 4WD ड्राइव का विकल्प दिया हुआ है।
कब होगी लॉन्च?
Suzuki Spacia Gear MPV: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लिए सुजुकी स्पेसिया एमपीवी पर बेस्ड ही एक नई एमपीवी तैयार कर रही है। इसके अलावा माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद कंपनी इस एमपीवी को मारुति सुजुकी अर्टिगा के नीचे प्लेस कर सकती है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी गई है।