Devar Ne Bhabhi Se Ki Shadi: बड़े भाई के सामने लड़के ने भाभी से रचाई शादी, प्यार में पार कर चुके थे सारी हदें, बनने वाली थी मां
जौनपुर: Devar Ne Bhabhi Se Ki Shadi उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी सगी भाभी से गुरुवार को कोर्ट में शादी कर ली। जोगीबीर बाबा मंदिर पर आकर रीति- रिवाज के साथ भाभी की मांग में सिंदूर भरकर सात फेरे भी लिए। सबसे खास बात यह है कि इस पूरे शादी के दौरान युवक का बड़ा भाई और महिला पति सामने में ही खड़ा था। अब पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Devar Ne Bhabhi Se Ki Shadi मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के बीबीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले शिरोमणि गौतम के बड़े लड़के बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा क्षेत्र के पल्हामऊ गांव की निवासी सीमा गौतम से 26 मई 2023 को हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ हुई थी। भाभी का अपने देवर सुंदर गौतम से प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद दोनों का मिलना जुलना ज्यादा हो गया। बहादुर गौतम को अपनी पत्नी व अपने छोटे भाई के अवैध संबंध के बारे जानकारी हो गई। परन्तु परिवार वालों के समझाने पर मामला कुछ दिन तक शांत रहा। लेकिन जब बहादुर गौतम को जब पता चला कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है तो वो उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया।
बहादुर ने आरोप लगाया कि ये हमारा बच्चा नहीं है। ये हमारे छोटे भाई सुंदर गौतम का है। धीरे धीरे ये बात परिवार के साथ-साथ गांव व रिश्तेदारों में फैल गई। गुरुवार को परिवार के लोग व रिश्तेदार कोर्ट में जाकर सुंदर तथा सीमा का कोर्ट मैरिज करवा दिए। इसके बाद प्रसिद्ध जोगीबीर बाबा मंदिर पर आकर कर सात फेरे लेकर शादी करके सुंदर गौतम सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर गया। शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही।