
जीवन यादव बोड़ला: ग्राम नेऊरगाँव खुर्द में मरार पटेल समाज द्वारा शाकंभरी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। पूरे गांव में माँ शाकम्भरी की गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। इसमें समाज की महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं और सब्जी से भरी टोकरियों से सजे रथ के साथ गांव में भ्रमण किया।
गांव के स्कूल प्रांगण में गुरुवार को मरार पटेल समाज द्वारा शाकंभरी जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मां शाकंभरी की पूजा-अर्चना तदपश्चात शोभायात्रा निकाली गई। माता शाकंभरी की आरती के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कलश के साथ ही महिलाओं ने इस मौसम में सब्जियों की पहली फसल भी मां शाकंभरी को अर्पित की
ऐसा माना जाता है कि सीजन की सब्जियों की पहली फसल मां शाकंभरी को अर्पित करने से सालभर सब्जियों की फसल पर उनकी कृपा बनी रहती हैं उक्त कार्यक्रम में आसपास के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।