छत्तीसगढ़

10 माह बाद भी नहीं दी गाड़ी की आरसी बुक थाने में शिकायत

सिमगा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- आरसी बुक के लिए 65 वर्षीय वृद्ध ऋषभ ऑटो मोबाइल का 10 महीने से चक्कर काट रहा है। परेशान होकर प्रार्थी ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। सिमगा थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने कहा की मामले की जांच पड़ताल उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पेंड्री थाना बेमेतरा के वृद्ध जगतारण केवट ने ऋषभ ऑटोमोबाइल संचालक के खिलाफ सिमगा थाने में शिकायत कर कहा है कि उसने 7 जनवरी को ऋषभ ऑटोमोबाइल से नगद राशि देकर टीवीएस एक्सल गाड़ी खरीदी थी। गाड़ी खरीदी के 10 महीने बाद भी ऑटोमोबाइल सिमगा के संचालक ने वाहन की आरसी बुक नहीं दी है। प्रार्थी ने बताया कि 10 महीने के भीतर कई बार ऑटोमोबाइल जाकर आरसी बुक की मांग कर चुके हैं। हर बार आजकल में दे दूंगा कहकर टालमटोल की जा रही है। इससे परेशान होकर प्रार्थी ने सिमगा थाना में ऑटोमोबाइल के खिलाफ शिकायत की है। नगर और सिमगा थाना क्षेत्र में संचालित ऑटो मोबाइल संचालकों की शिकायत आए दिन होती रहती है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button