छत्तीसगढ़

गौठानों में ठंड से निपटने के लिए सुविधा नहीं

   

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कबीरधाम जिला में ठंड की शुरूआत हो गई है। वर्तमान में रात के समय को तापमान 20 डिग्री से नीचे रहता है। इस साल शासन द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत 76 गौठान का निर्माण किया गया हैं। ठंड से पहले बारिश से बचाने के लिए गौठान में रह रहे मवेशियों के लिए जिला प्रशासन ने कुछ हद तक व्यवस्था किया था। लेकिन अब ठंड शुरू होने के बाद भी अभी तक कोई भी सुविधा प्रारंभ नहीं की गई है।

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर माह में बोड़ला ब्लॉक में शीतलहर व बारिश के चलते 91 मवेशियों की ठंड के चलते मौत हो गई है। वनांचल ग्राम घानीघुटा, रानीबुड़ा, परसाही व कन्हारी में 17 दिसंबर की रात को शीतलहर, बारिश व ठंड के चलते मवेशियों की मौत हुई है। इनमें ज्यादातर बछड़े व कम उम्र के मवेशी थे। मवेशियों की मौत की जानकारी दूसरे दिन पता चला था। तब मौके पर बोड़ला तहसीलदार व पशु चिकित्सा विभाग की टीम गई थी। यह जिले की अब तक की ठंड के कारण मवेशियों के मौत का सबसे बड़ा आपदा था। हालांकि तब जिला प्रशासन ने केवल प्राकृतिक आपदा कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button