छत्तीसगढ़

कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का “नकलची बजट” :~ कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चंद्राकर

कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का “नकलची बजट” :~ कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चंद्राकर

कवर्धा कुंडा,मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी “रेवड़ियां” बाँट रहा है, ताकि भाजपा गठबंधन बची रहे। ये “देश की तरक्की” का बजट नहीं, “मोदी सरकार बचाओ” बजट है !
10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुईं हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं।
किसानों को लिए केवल सतही बातें हुईं हैं, डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य और आय दोगुना करना – सब चुनावी धोखेबाज़ी निकली ! ग्रामीण वेतन को बढ़ाने का इस सरकार का कोई इरादा नहीं है।
दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग और गाँव-ग़रीब लोगों के लिए कोई भी क्रांतिकारी योजना नहीं है, जैसी कांग्रेस- गठबंधन ने लागू करी थी। “ग़रीब” शब्द केवल स्वयं की प्रचार करने का ज़रिया बन गया है, ठोस कुछ भी नहीं है !
महिलाओं के लिए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक क्षमता बढ़े और वो कार्यबल में अधिक से अधिक शामिल हों।
उल्टा महँगाई पर सरकार अपनी पीट थपथपा रही है, जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर वो पूंजीपति मित्रों में बाँट रही है!
कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन-कल्याण और आदिवासियों पर बजट में आवंटन से कम खर्च किया है क्योंकि ये भाजपा की प्राथमिकताएँ नहीं हैं। इसी तरह पूँजीगत व्यय पर 1 लाख करोड़ कम खर्च किया है, तो फिर नौकरियाँ कहाँ से बढ़ेंगी?
शहरी विकास, ग्रामीण विकास, आधारभूत संरचना , उत्पादन , एम एस एम ई , निवेश, योजना – सब पर केवल दस्तावेज,नीति, दृष्टि , समीक्षा आदि की बात की गई है, पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। आये दिन रेल हादसे हो रहें हैं, ट्रेनों को बंद किया गया है, कोच की संख्या घटी है, आम यात्री परेशान हैं, पर बजट में रेलवे के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, कोई जवाबदेही नहीं है।
व जातिगत जनगणना पर भी कुछ नहीं बोला गया है, जबकि ये पाँचवा बजट है जो बिना जनगणना के प्रस्तुत किया जा रहा है! ये हैरान कर देने वाली अप्रत्याशित नाकामी है – जो लोकतंत्र और संविधान के ख़िलाफ़ है ! 20 मई 2024, यानि चुनाव के दौरन ही, मोदी जी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि “100 दिनों का कार्यव योजना हमारे पास पहले से ही है”..।जब कार्य योजना, दो महीने पहले था, तो कम से कम बजट में ही बता देते!
बजट में न कोई योजना है, और भाजपा केवल जनता से धोखेबाज़ी करने के कार्य में व्यस्त है।

Related Articles

Back to top button