Uncategorized

MP Politics : ‘मुझे परेशान कर रहा है विधायक, मेरी जान को है खतरा’…. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने यहां के MLA पर लगाए कई गंभीर आरोप

ग्वालियरः Dr. Govind Singh on MLA Amrish Mishra मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने लहार सीट से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा पर परेशान करने का आरोप लगाया है। लहार में स्थित बंगले को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में IBC24 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लहार विधायक अमरीश शर्मा परेशान कर रहा है। मुझसे दो बार हार चुका है। अब विधायक बनने के बाद उसकी नीयत खराब है। विधायक क्रिमनल है। उनके खिलाफ 17-18 केस चल चुके है और अब मुझे आर्थिक और राजनीतिक रूप से परेशान करना चाहता है। जिससे आगे मैं चुनाव ना लड़ सकूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी कमजोरी से चुनाव हारा हूं। मेरे पास नेता प्रतिपक्ष का दयित्व था। मैं चुनौती देता हूं कि अमरीश शर्मा अगला चुनाव नही जीत पाएंगे।

Read More : Flood News: भारी बारिश से हाहाकार! नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसे 59 लोग, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू…

मेरी जान को खतराः पूर्व नेता प्रतिपक्ष

Dr. Govind Singh on MLA Amrish Mishra उन्होंने कहा कि मेरे मकान को प्रशासन अवैध बता रहा है। पहली प्रशासन की रिपोर्ट मेरे पक्ष में आई। कलेक्टर ने दूसरी रिपोर्ट दुर्भानापूर्ण लिखवाई है। मेरा और कलेक्टर नार्को टेस्ट करवा लिजिए, मेरे पास मौजूद दस्तावेज फर्जी नहीं है। उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लहार विधायक से मेरी जान को खतरा है। भिंड में पहले भी एक विधायक की हत्या हो चुकी है। इसलिए मुझे आर्थिक रूप से बर्बाद किया जा रहा है, दूसरे तरीके से परेशान किया जा रहा है। मैनें एक इंच जमीन पर कब्जा नही किया है, जीवन में ऐसा कोई काम नही किया है।

Read More : Crime News: कार सवार बदमाशों ने खुलेआम दो भाइयों के साथ किया ऐसा काम, फिल्मी स्टाइल दिया घटना को अंजाम

‘ये सरकार तलिबानी सरकार’

विधायक अमरीश पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनका मकान 80 फीसदी अवैध है। उसकी जांच नही की जा रही है। लहार में सारे टीआई ब्राहम्ण है। मेरे घर में बिना वांरट के घुसे और तोड़फोड़ की है। ये सरकार तलिबानी सरकार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button