Uncategorized
Today Live News and Updates 24 July 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के लोलाब में मुठभेड़ जारी

Today Live News and Updates 24 July 2024 छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिल रही है। दंतेवाड़ा में भारी बारिश से एनएमडीसी का डैम टूट गया। इससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। वहीं मध्यप्रदेश में बारिश और तेज हवा का दौर जारी है। रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर एवं इंदौर संभागजबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। अब तक एमपी में 12.2 इंच पानी बरस चुका है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनाएं तेज हो गई हैं। इस कड़ी में मंगलवार शाम को कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और कुछ आतंकियों को घेर लिया।