Uncategorized

David Lammy India Visit: ब्रिटेन के विदेश मंत्री आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर, जयशंकर से करेंगे मुलाकात, FTA पर हो सकती है खास चर्चा…

David Lammy India Visit: नई दिल्ली। ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार यानी आज से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। डेविड लैमी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। दोनों मंत्रियों के बीच आज शाम को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा की संभावना जताई गई है। वहीं बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की लेबर सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत होगी।

Read more: Landslide: भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही, बच्चों समेत लगभग 146 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी… 

जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश विदेश सचिव का वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलने का कार्यक्रम है, जिसके दौरान दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष पहले ही लगभग 90 प्रतिशत व्यापार समझौते पर सहमत हो चुके हैं, लेकिन शेष 10 प्रतिशत में ऑटोमोबाइल और स्कॉच व्हिस्की पर आयात शुल्क और व्यापारिक लोगों के लिए वीजा जैसे कई पेचीदा मुद्दे शामिल हैं। हालांकि, दोनों पक्ष जल्द से जल्द वार्ता समाप्त करने के लिए तैयार हैं।

Read more: आज इन राशियों को रहना होगा संभलकर, आर्थिक मामलों में हो सकता है भारी नुकसान, जानें क्या कहता है भाग्य? 

David Lammy India Visit: बता दें कि पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के बीच 6 जुलाई को फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एफटीए का मुद्दा उठा था। भारत सरकार के एक रीडआउट में कहा गया है कि दोनों नेता पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए। पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद यूके सरकार ने एक बयान जारी किया, जिसमें पीएम स्टार्मर ने कहा कि वह एक ऐसे समझौते को समाप्त करने के लिए तैयार हैं जो दोनों पक्षों के लिए काम करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button