छत्तीसगढ़

राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित

*राशन दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 23 जुलाई 2024
जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम सल्हैया, भाड़म, बरगन रयत (जूनापारा), मोछ, बिनौरी, साल्हेकापा, खरकेना, बूटेना, खजुरी एवं मरहीकापा में उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक सहकारी सोसायटियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता 15 दिवस के भीतर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियों को उचित मूल्य दुकान आबंटित की जाएगी। पंजीकृत उन सहकारी समितियों को उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाएगा जो 31 मई 2004 या उससे पहले पंजीकृत हो तथा उनका पंजीयन जीवित हो। जीवित पंजीयन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। सोसायटियों द्वारा दुकानों का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वयं ही करेगी ओर किसी अभिकर्ता या निजी व्यक्ति के माध्यम से संचालित नहीं करेगा। उचित मूल्य की दुकानों को दुकान सह गोदाम के रूप में पर्याप्त स्थान रखना होगा। जहां आवश्यक मासिक आबंटन हेतु आवश्यक वस्तु का अग्रिम भण्डाकरण किया जा सके। दुकान के सामने महिला एवं पुरूष खरीददारों की अलग-अलग कतार बनाने के लिए पर्याप्त जगह रखना होगा। महिला स्व सहायता समूह को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। उचित मूल्य दुकान के लिए प्रतिभूति निक्षेप 5 हजार रूपये होगा। दुकान आबंटन स्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर में निहित होगा एवं किसी भी प्रकरण के विवाद की स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर का निर्णय अंतिम होगा।

Related Articles

Back to top button