NEET-UG Exam Updates: कैंसिल नहीं होगा NEET-UG एग्जाम.. कोर्ट का मानना, 24 लाख स्टूडेंट्स पर पड़ेगा बुरा असर.. ये भी कहा…
नई दिल्ली: नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG एग्जाम कैंसिल नहीं होगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र और National Testing Agency (NTA) की तरफ से दलीलें पेश कीं है और ऐसे में सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने का फैसला सुनाया है।
NEET-UG exam will not be cancelled
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसका मानना है कि पूरी नीट परीक्षा रद्द करने का आदेश देना उचित नहीं है। SC ने आगे कहा कि उसे एहसास है कि मौजूदा साल के लिए नए सिरे से नीट यूजी कराने का निर्देश देना गंभीर परिणामों वाला निर्णय होगा, जिसका खामियाजा इस परीक्षा में शामिल होने वाले 24 लाख से ज्यादा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। पूरे देश में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और पूरे देश में पेपर लीक हुआ है, यह साबित नहीं हो सका है।