संविधान दिवस 26 नवम्बर को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में भारतीय संविधान के प्रस्तावना का किया जाएगा वाचन
संविधान दिवस 26 नवम्बर को
जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में भारतीय संविधान के प्रस्तावना का किया जाएगा वाचन
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-भारत सरकार द्वारा डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डाॅ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। इसी के परिपालन में 26 नवम्बर को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं सभी शासकीय कार्यालयों में भारतीय संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शैक्षणिक संस्थानों के सभी प्राचार्यो को आवश्यक निर्देश दिये है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) के वाचन के अलावा 26 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 तक शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के छात्रों ने संविधान तथा संविधान के मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के लिए निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, व्याख्यान तथा सेमिनार आदि का भी आयोजन करने के निर्देश दिये है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को भारतीय संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) को सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वाचन हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100