Uncategorized

Expressway Accident: दर्दनाक सड़क हादसे का CCTV फुटेज हो रहा वायरल, रॉन्ग साइड से आ रही कार ने स्कूटी सवार को मारी भयानक टक्कर

Delhi-Meerut Expressway Accident: नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इस भयानक एक्सीडेंट से हर किसी का दिल पसीज जाएगा। बता दें कि एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रही एक ऑल्टो कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को इतनी भयानक टक्कर मारी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हैं।

Read more: Emergency Call Boxes: अब एक बटन दबाते ही तत्काल मिलेगी मदद, शहर में जगह-जगह लगाए गए इस तरह के बॉक्स, देखें VIDEO… 

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रूप से मां-बेटे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी कार चालक गाजियाबाद के विजयनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान देवदत्त के रूप में की गई है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार देर रात एक ऑल्टो कार दिल्ली से मेरठ वाली लेन में उल्टी दिशा से आ रही थी। ऑल्टो ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर दिल्ली के मधुविहार निवासी यश गौतम और उनकी मां अंजू सवार थीं। तेज स्पीड में टक्कर होने के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अब इस घटना का सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देख सकते दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन में एक सफेद ऑल्टो कार उल्दी दिशा में तेजी से आ रही है। इस दौरान दिल्ली की ओर से स्कूटी पर दो लोग जा रहे हैं। तेज रफ्तार कार स्कूटी में टक्कर मारती है। स्कूटी पर सवार लोग हवा में उछलकर कई फीट दूर जाकर गिरते हैं। हालांकि, ऑल्टो चालक तुरंत गाड़ी से उतरता है और घायलों को उठाने का प्रयास करता है। इतनी देर में सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच जाती है और तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

#यूपी के #गाजियाबाद में देर रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा से आ रही एक आल्टो कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को मारी टक्कर !!

हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया !!
ये पूरा हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया !!… pic.twitter.com/5hdrlRpXPT

— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) July 22, 2024

Read more: Rajouri Terror Attack: राजौरी में वीडीसी सदस्य के घर पर आतंकी हमला, जवानों ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन जारी… 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध

Delhi-Meerut Expressway Accident : बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों को ले जाना मना है। इसके बाद दोपहिया चालक इस नियम को नहीं मानते हैं और कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था और 2019 में इसे जनता के लिए खोल दिया गया था। दिल्ली से डासना तक यह एक्सप्रेसवे 14 लेन का है। डासना से मेरठ तक 6 लेन का हाइवे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button