गंगा के तेज बहाव में डूब रहे थे कावड़िया, शिव भक्तों के लिए संकटमोचक बनी SDRF टीम, ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
देहरादून। Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है। केदारनाथ घाटी में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण केदारनाथ हाइवे फट गया, जिसकी वजह से वहां वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इसके अलावा हाइवे पर पेड़ और मलबा भी गिर गया है और हाइवे के दोनों तरफ स्थानीय लोग फंस गए हैं। कई नदियां उफान पर चल रही हैं और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच, हरिद्वार में गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को SDRF टीम ने अलग-अलग घाटों से रेस्क्यू किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
SDRF टीम ने बचाई कांवड़ियों की जान
वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि कांवड़िया गंगा में डूबने ही वाला था कि राहत बचाव कर्मी संकट मोचक बनकर उसके पास पहुंच जाते हैं और उसे बचा लेते हैं। गंगा की तेज लहरों में इन गोताखोर की फुर्तीली तैराकी देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। गंगा की तेज लहरों में इन गोताखोर की फुर्तीली तैराकी देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
हरिद्वार गंगा में एक कांवड़िया डूब रहा था। पुलिस गोताखोर सन्नी कुमार, SDRF जवान शुभम और आसिफ ने उसको बचाया।
गंगा की तेज लहरों में इस गोताखोर की फुर्तीली तैराकी देखिए, दंग रह जाएंगे… pic.twitter.com/sdKzmwUuA0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 22, 2024
उत्तराखंड में तेज बारिश
बता दें कि आज सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह से ही देहरादून में तेज बारिश हो रही है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री अपने कंधों पर पानी के बर्तनों में गंगाजल ले जाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर उमड़ रहे हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा केदारनाध धाम में 27 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है।