छत्तीसगढ़

जिले में युवा महोत्सव 29 नवम्बर को और 30 नवम्बर को नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन बीआरसाव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में होगा आयोजन कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

जिले में युवा महोत्सव 29 नवम्बर को और 30 नवम्बर को नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन
बीआरसाव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में होगा आयोजन
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

 

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-  जिले के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 29 नवम्बर को और एवं आदिम जनजाति की सांस्कृतिक परम्परा, लोकशैलियों, कलात्मक अभिव्यक्तियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दृष्टिकोण से 30 नवम्बर को

 

 

जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन क्रमशः जिला मुख्यालय स्थित बीआरसाव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बीआरसाव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पहुंचकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय युवा

 

महोत्सव एवं नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने स्टेज, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, यातायात, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा, बेरिकेटिंग, साफ-सफाई आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एच अहिरवार, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री हरप्रीत सिंह हूरा, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेंद्र पात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button